कीमती धातुओं के भाव मुनाफा वसूली के बाद फिर तेज़ हुए है। कॉमेक्स में सोना 1820 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल चुका है। कॉमेक्स वायदा चांदी भी 2745 सेंट के स्तरों पर पहुंच गई है। पिछले सप्ताह घरेलु वायदा सोना 2 प्रतिशत तक तेज़ हुआ और इसके भाव 46800 रुपय प्रति दस ग्राम के स्तरों पर रहे। चाँदी के भाव भी सप्ताह मे 5 प्रतिशत तेज़ हो कर 71600 रुपये प्रति किलो पर रहे। कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से जारी राहत पैकेज से मुद्रास्फीति बढ़ने का अनुमान है। बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है।
भारत में बढ़ते कोविड मामलों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था चिंता में है जिससे डॉलर में गिरावट देखि गई है। डॉलर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है और अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी की उपज, सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों होने से दो सप्ताह के निचले स्तर के करीब पहुंच गई है। अमेरिका द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बेरोज़गारी आकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह की तुलना में 498,000 प्रारंभिक बेरोजगार दावे दर्ज किए गए है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम संख्या है। अमेरिकी पैरोल के आंकड़े अनुमान से कमजोर दर्ज किये गए जिससे कीमती धातुओं के भाव ऊपरी स्तरों पर बने रहने में कामयाब हुए है।
आगामी सम्भावना
इस सप्ताह कीमती धातुओं में तेज़ी रह सकती है। सोने मे 48500 रुपये पर प्रतिरोध है और 47500 रुपये पर सपोर्ट है। चाँदी में 73800 रुपये पर प्रतिरोध है तथा 70500 रुपये पर सपोर्ट है।