चार सप्ताह से सीमित दायरे मे चल रहे अप्रैल वायदा सोने के भाव, बजट 2021 मे सीमा शुल्क कटौती होने से 49700 रुपय प्रति दस ग्राम से ऊपरी स्तरों से फिसल कर 47200 रुपय के निचले स्तरों तक पहुंच गए। सोने और चांदी मे सीमा शुक्ल 12.5 प्रतिशत से घटा कर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया और 2.5 प्रतिशत एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास उपकर एवं 10 प्रतिशत अधिभार जोड़ा गया है।
जिससे कीमती धातुओं मे पहले 12.5 प्रतिशत लगने वाला सीमा शुल्क घट कर 10.75 प्रतिशत रह गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे सिल्वर बार और सिक्के की हाज़िर मांग मजबूत होने और सिल्वर माइनिंग शेयर मे बढ़त के कारण कॉमेक्स वायदा चांदी मे तेज़ी देखि गई है। जिससे घरेलु मार्च वायदा चांदी मे शुल्क कटौती का हल्का प्रभाव देखा गया और सोने के भाव मे बिकवाली का दबाव रहा।
अंतराष्ट्रीय बाज़ारो मे सीमा शुल्क कटौती को सकारात्मक लिया गया है क्योकि भारत कीमती धातुओं का बड़ा आयातक है और भाव मे गिरावट से मांग मजबूत होने की सम्भावना बढ़ती है। कॉमेक्स वायदा सोने के भाव मे 15 डॉलर प्रति औंस की बढ़त दर्ज की गई और इसकी कीमते 1870 डॉलर के करीब रही है।
जबकि कॉमेक्स वायदा चांदी 9 प्रतिशत तेज़ होकर 29.5 डॉलर के स्तरों पर पहुंच गई है। घरेलु वायदा सोने मे बजट के दौरान 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इसके भाव 48800 रुपय प्रति दस ग्राम के करीब रहे। घरेलु वायदा चांदी 5 प्रतिशत की तेज़ी होने के साथ इसके भाव 73500 रुपय प्रति किलो पर रहे।
तकनिकी विश्लेषण
सोने के भाव इस सप्ताह सीमित दायरे मे रह सकते है, इसमें 49900 रुपय पर प्रतिरोध और 47800 रुपय पर सपोर्ट है। मार्च वायदा चांदी के भाव मे इस सप्ताह तेज़ी रह सकती है और इसमें, 76000 रुपय पर प्रतिरोध तथा 71500 रुपय पर सपोर्ट है।