कीमती धातुओं के भाव त्यौहार करीब आने से चमकने लगे है। पिछले दो सप्ताह से सोने और चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से सुधार दर्ज किया गया है। सोने और चांदी की कीमते पिछले सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार करती नज़र आई। पिछले सप्ताह के अंत में जारी होने वाले अमेरिकी नॉन फार्म पैरोल आकड़ो से पहले सोने की कीमते सीमित दायरे में रही।
जबकि आंकड़े अनुमान से कमजोर दर्ज किये गए जिसके कारण सोने में तेज़ी दर्ज की गई। एमसीएक्स दिसंबर वायदा सोना पिछले सप्ताह 800 रुपये प्रति दस ग्राम तेज़ हो कर 47300 रुपये के स्तरों पर पहुंच गया है। दिसंबर वायदा चांदी के भाव भी मजबूत रहे और इसमें 2000 रुपये प्रति किलो की साप्ताहिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी बांड उपज और वैश्विक शेयर बाज़ारो में मजबूती रही इसके बावजूद अच्छी मांग रहने की सम्भावना के चलते कीमती धातुओं के भाव ऊपरी स्तरों पर कारोबार करते रहे। सोने और चांदी के हाजिर भाव में भी पिछले सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रुपये की अपेक्षा डॉलर पिछले सप्ताह में 1 प्रतिशत मजबूत हुआ है और कच्चे तेल के भाव में 6 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई है। चीन में चल रहे पॉवर शॉर्टेज के कारण कच्चे तेल की मांग है लेकिन कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति सीमित बनी हुई है। जिससे सोने में निवेश की मांग भी मजबूत है।
तकनीकी विश्लेषण
कीमती धातुओं में इस सप्ताह भी हाजिर मांग में सपोर्ट रहने से तेज़ी रहने की सम्भावना है। कच्चे तेल के बढ़ते हुए भाव के बीच, भारत और अमेरिका से जारी होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े भी सोने और चांदी के भाव के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। घरेलु वायदा सोने में 46000 रुपये पर सपोर्ट है और 48000 रुपये पर प्रतिरोध है। चांदी वायदा में 60000 रुपये पर सपोर्ट और 62000 रुपये पर प्रतिरोध है।