राहत पैकेज की उम्मीद मे कीमती धातुओं में लगातार तीसरे सप्ताह तेज़ी।

राहत पैकेज की उम्मीद मे कीमती धातुओं में लगातार तीसरे सप्ताह तेज़ी।

सप्ताह के अंत मे डॉलर इंडेक्स मे निचले स्तरों से उछाल आने के कारण कीमती धातुओं मे ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव बनता दिखा लेकिन सप्ताह मे सोना बढ़त के साथ बंद हुआ है। सोने के भाव सप्ताह मे 2 प्रतिशत तेज़ हुए जबकि चाँदी के भाव 0.5 प्रतिशत की मामुली गिरावट पर रहे है।
अमेरिकी कांग्रेस की तरफ से जल्द ही तीसरा कोरोना वायरस राहत पैकेज आने की उम्मीद मे कीमती धातुओं के भाव को सपोर्ट मिला हुआ है। मुद्रास्फीति बढ़ने पर अधिक पैसा छापना हमेशा कीमती धातुओं की कीमतों को बढ़ाने के लिए एक प्रमुख घटक रहा है।
फेडरल रिजर्व द्वारा महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था की मदद के लिए और अधिक बॉन्ड खरीदने के कदम, कीमती धातुओं के लिए सकारात्मक है। अमेरिका से राहत पैकेज मिलने की उम्मीद मे निवेशकों द्वारा कीमती धातुओं मे निवेश का रुझान बरक़रार है।
अमेरिकी फेडरल बैंक के प्रति माह कम से कम  80 बिलियन डॉलर और प्रति माह 40 बिलियन डॉलर की एजेंसी बंधक-समर्थित प्रतिभूति खरीदने के लिए फेड का निर्णय, अमेरिकियों को अधिकतम रोज़गार और अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करने के लिए है। डॉलर इंडेक्स मे लगातार गिरावट जारी रहने से रुपय मे मजबूती बनी हुई है जिससे घरेलु वायदा बाजार मे सोने की कीमतों मे ऊपरी स्तरों पर दबाव देखा गया है।

आगामी सम्भावना :

कीमती धातुओं के फंडामेंटल मजबूत है लेकिन इस सप्ताह क्रिसमस हॉलिडे के चलते कीमतों मे ऊपरी स्तरों पर दबाव रह सकता है। कॉमेक्स वायदा सोने मे 1900 डॉलर पर प्रतिरोध है और 1850 डॉलर पर सपोर्ट है।  फरवरी घरेलु वायदा सोने मे 50700 रुपय पर प्रतिरोध और 49000 रुपय पर सपोर्ट है। चाँदी मे भी ऊपरी स्तरों पर दबाव रहने सम्भावना है। और इसमें 67000 रुपय पर सपोर्ट तथा 68500 पर प्रतिरोध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *